सप्ताह के इन दिनों ना करें पैसों का लेन-देन, हो जाएंगे कंगाल

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 11, 2024

हिंदू धर्म में ग्रह-नक्षत्रों की चाल, मुहूर्त का काफी ज्यादा महत्व होता है. कहा जाता है अगर चीजें शास्त्र के अनुसार की जाए तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं

शास्त्र के अनुसार

आज हम आपको एक ऐसी मान्यता के बारे में बताएंगे जिसके अनुसार किसी भी हफ्ते के इन दो दिन पैसों का लेन देन भूलकर भी नहीं करना चाहिए

पैसों का लेन देन भूलकर भी न करें 

यह चंद्रमा का दिन है. इस दिन ऐसे काम करने चाहिए जिन्हें जल्दी पूरा करना हो. इस दिन किसी भी तरह का धन संबंधी लेन-देन न करें

सोमवार

मंगलवार का दिन तीखे स्वभाव का दिन है. यह मध्यम गति से परिणाम देता है. इस दिन धन का लेन-देन भी करना उचित नहीं है

मंगलवार

यह बुध का दिन है. ये दिन धन संबंधी कार्यों के लिए अच्छा है. इस दिन लोन, जमीन या रियल एस्टेट से जुड़े काम किए जा सकते हैं

बुधवार

देव गुरु का दिन है. अतीव शुभ और अच्छा है. इस दिन दक्षिण दिशा की ओर यात्रा न करें. इस दिन कर्ज नहीं देना चाहिए

गुरुवार

इस दिन पश्चिम दिशा की यात्रा न करें. देवी लक्ष्मी को समर्पित यह दिन वित्तीय लेन-देन दोनों के लिए शुभ माना जाता है

शुक्रवार

 इस दिन किए गए कार्य लम्बे समय तक चलते हैं. इस दिन मुकदमा, चिकित्सा और पूर्व दिशा में यात्रा न करें

शनिवार

इस दिन वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए प्रयास न करें. पश्चिम दिशा की ओर यात्रा भी न करें

रविवार

हिंदू धर्म में ग्रह-नक्षत्रों की चाल, मुहूर्त और वार देखकर ही शुभ कार्य किए जाते है

शुभ कार्य किए जाते है