इन इंडियन चटनियों का नाम वर्ल्ड के टॉप डिप्स में शामिल!

Moneycontrol News June 11, 2024

By Roopali Sharma

ज्यादातर राज्यों की अपने फेमस चटनी भी हैं. साउथ से लेकर महाराष्ट्र तक आपको चटनी का अलग-अलग चखने को मिल जाएगा

फेमस चटनी

हाल ही में टेस्ट एटलस ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया की 50 सबसे बेस्ट डिप्स के नाम शामिल हैं 

टॉप फूड्स की लिस्ट 

इस लिस्ट की खास बात है कि इसमें भारतीयों की इस फेवरेट चटनी को भी शामिल किया गया है

भारतीयों की फेवरेट चटनी

नई लिस्ट टॉप 50 डिप्स की जारी की गई है. इसमें भारतीयों की फेवरेट धनिया की चटनी को भी जगह दी गई है

धनिया की चटनी 

इसे 5 स्टार में से 4.1 दिए गए हैं. इसका स्वाद शानदार होने के साथ ये सेहत के लिए भी वरदान साबित हो सकती है

5 स्टार में से 4.1 दिए

धनिया की चटनी का स्वाद लाजवाब होता है. धनिया की चटनी बेहतर डाइजेशन में मदद करती है

धनिया चटनी के फायदे 

नई लिस्ट टॉप 50 डिप्स में भारतीयों की फेवरेट आम की चटनी को भी जगह दी गई है. आम की चटनी ने 50वें नंबर पर है

आम की चटनी

यह चटनी टैंगी और रिफ्रेशिंग होती है. कच्चे आम से बनी यह चटनी विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है

आम चटनी के फायदे

साउथ इंडिया में मशहूर नारियल की चटनी को भी टेस्ट एटलस ने अपनी रैंकिंग लिस्ट में शामिल किया है. साउथ इंडियन खाना जैसे इडली, डोसा और उत्तपम के साथ इसे सर्व किया जाता है

नारियल चटनी

दुनिया की टॉप 50 चटनी की लिस्ट में शामिल भारतीय चटनी के नाम यहां दिए गए हैं 

टॉप इंडियन चटनी