जमीन में बसी है एक दुनिया, 5 स्टार होटल से लेकर मॉल तक बने हैं

 ऑस्ट्रेलिया का 'कूबर पेडी' काफी फेमस शहर है.

यह राजधानी केनबरा से 1,600 किलोमीटर दूर साउथ ऑस्ट्रेलिया में स्थित है.

यह रेगिस्तान वाले हिस्से में बसा एक शानदार शहर है.

कूबर पेडी शहर लगभग 450 स्क्वायर किमी में फैला हुआ है.

इसके अंदर अंडरग्राउंड घरें, होटलें और यहां तक कि दुकानों की भूलभुलैया मिलेगी.

2021 के जनगणना के अनुसार इस अंडरग्राउड शहर में करीब 1,566 लोग रहते हैं. 

कूबर पेटी शहर में घर, 4 सितारा होटल्स, स्टोर रूम, शॉपिंग सेंटर और चर्च जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं.

 इस शहर में इंटरनेट, पानी और बीजली जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.

यहां का औसत तापमान 30–32 °C होता है, लेकिन सर्दियों में यह काफी ठंडा हो जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें