By Roopali Sharma

Yes Bank के शेयर की तूफानी तेजी की क्या है वजह?

Moneycontrol News June 12, 2024

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों को अगले पांच साल तक होल्ड करने वाले निवेशक जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं

यस बैंक के शेयर

एक्सपर्ट का मानना है कि अगले पांच साल की अवधि में यस बैंक के शेयर 100 रुपये के भाव पर पहुंच सकते हैं

यस बैंक के शेयर हाई पहुंच सकते है 

 यस बैंक के शेयरों में 11 जून को 0.88 की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 23.63 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

 हल्की गिरावट के साथ बंद   हुआ 

100 रुपये के टारगेट प्राइस के हिसाब से निवेशकों को मौजूदा लेवल से करीब 325 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हो सकता है

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद यस बैंक पर अपनी "Sell" रेटिंग बरकरार रखी है

Sell रेटिंग बरकरार रखी

 ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 19 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है

शेयर का टारगेट प्राइस 

मार्च तिमाही में यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2% बढ़कर 2153 करोड़ रुपये हो गई

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम

पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 17 फीसदी का रिटर्न दिया है

6% से अधिक की तेजी

इस साल अब तक कंपनी के शेयर 4% चढ़े हैं. पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 44 फीसदी का मुनाफा हुआ है

निवेशकों को 44% का मुनाफा