G7 का सदस्य नहीं भारत, फिर भी मेलोनी ने PM मोदी को क्यों बुलाया?

13 से 15 जून के बीच इटली के पुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन हो रहा है.

ये सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है, जब दुनिया एक कठिन दौर से गुजर रही है.

बतौर PM अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद मोदी का ये पहला विदेश दौरा है.

भारत G7 का सदस्य नहीं है लेकिन उसे बार-बार बुलाया जाता है, लेकिन क्यों?

2.66 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत की अर्थव्यवस्था G7 के 3 सदस्यों से बड़ी है. 

IMF के अनुसार, भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.

भारत की आर्थिक वृद्धि पश्चिमी देशों से अलग है, भारत में विकास की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं.

अनुकूल औद्योगिक माहौल होने के कारण निवेशकों के लिए भारत पसंदीदा जगह है.

इसलिए जी7 हर साल भारत को आमंत्रित करता है और उससे संवाद करना चाहता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें