कुत्ते की तरह भौंकता है ये हिरण, दूर तक सुनाई देती है आवाज!
एक तरह के हिरण अपनी आवाज के कारण, भौंकने वाले हिरण कहलाते हैं.
बारहसिंगा की इस प्रजाति को मौनजैक हिरण, काकड़, या बर्किंग डियर कहते हैं.
ये कुत्ते के भौंकने जैसी आवाज निकालते हैं, जो बहुत ही कर्कश लगती है.
इनकी आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई देती है.
ये सामान्य हिरण की तरह ही दिखते हैं, पर ऊंचाई में 2-3 फुट के होते हैं.
ये ऊपर की तरफ गहरे भूरे और नीचे हल्के भूरे रंग के दिखते हैं.
इनके के गले का ऊपरी हिस्सा, पेट और पूंछ का निचला हिस्सा सफेद रंग का होता है.
ये बहुत ही शर्मीले जानवर होते हैं और अकेले रहना पसंद करते हैं.
इनके सींग बहुत सुंदर होते हैं, लेकिन बारहसिंगा से अलग होते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें