2 करोड़ अमीर, 724.43 लाख करोड़ संपत्ति, कौन हैं ये लोग
दुनियाभर में गरीबों की तादाद बढ़ रही है.
दूसरी तरफ, अमीरों की दौलत तेजी से बढ़ रही है.
अरबों-खरबों रुपये 2 करोड़ अमीरों के पास है.
‘हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल’ की संख्या 22.8 मिलियन हो गई है.
इन अमीरों के पास 86.8 खरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है.
एनुअल वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
दुनियाभर में गरीबों की तादाद बढ़ रही है.भारतीय रुपयों में यह रकम 724.43 लाख करोड़ है.
यह रकम कई छोटे देशों की जीडीपी से ज्यादा है.
इन सभी की संपत्ति में शेयरों में उछाल आने से बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- दुनिया का रईस राजा