इस स्कीम में करें निवेश, आपकी बेटी को मिल सकते हैं ₹70 लाख

आज हम आपको केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के बारे में बताएंगे.

इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी.

यह स्कीम खासकर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है.

इस स्कीम में वर्तमान में 8.2% की ब्याज दर मिल रही है.

बेटी के जन्म लेते ही किसी डाकघर या बैंक में SSY खाता खुलवा सकते हैं.

यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है.

बेटी के 15 साल पूरे होने तक इस योजना में योगदान किया जा सकता है.

SSA में एक वित्त वर्ष में ₹250 से ₹1,50,000 तक जमा कर सकते हैं.

साल 2024 से सालाना ₹1.5 लाख निवेश पर साल 2045 में करीब ₹70 लाख प्राप्त कर सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें