क्या 100 रुपये तक जा सकता है यस बैंक का शेयर प्राइस?
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 15, 2024
निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर
ऊंचे भाव पर यस बैंक के शेयरों को खरीदकर बैठे निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है
यस बैंक के शेयरों में तेज़ी
शेयरों में कुछ सेशन से लगातार तेजी जारी है और ये 21 रुपये के निचले स्तर से 24 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं
46 फीसदी का रिटर्न
यस बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 46 फीसदी का रिटर्न दिया है
100 रुपये के लेवल को छू सकता है
इस शेयर में धीरे-धीरे तेजी लौट रही है और यह स्टॉक
100 रुपये के स्तर को छू सकता है
टाइमलाइन भी दी
है
एक्सपर्ट ने बताया कि इस बैंक शेयर में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. यह शेयर 100 रुपये के भाव को छू सकता है. इसके लिए उन्होंने एक टाइमलाइन भी दी
शेयर 70% बढ़ा है
यस बैंक के शेयरों ने एक साल में करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि तीन साल की अवधि में यह शेयर 70 फीसदी बढ़ा है
शेयरों में बॉटम
प्रकाश गाबा का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर यस बैंक के शेयरों में बॉटम बना रहा है
100 रुपये की ओर बढ़ना शुरू कर देगा
यह शेयर 30 रुपये के ऊपर क्लोजिंग देगा. वैसे ही शेयर 100 रुपये की ओर बढ़ना शुरू कर देगा. लेकिन इस टारगेट को पूरा होने में 5 साल लग सकते हैं