WWE की सबसे खूबसूरत रेसलर
निकी बेला WWE की सबसे खूबसूरत रेसलर में से एक है.
कैलिफोर्निया में जन्मीं निकी बेला ने 2008 में स्मैकडाउन पर डेब्यू किया.
वो दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूई दीवाज चैंपियन भी रह चुकी हैं.
निक्की की निजी जिंदगी की बात करें तो मई 2014 में उन्होंने इसका खुलासा किया था.
उन्होंने 20 साल की उम्र में स्कूल के अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी.
2012 में निक्की ने जॉन सीना को डेट किया और इस कपल ने 2017 को सगाई की.
मगर सगाई के एक साल बाद यानी 15 अप्रैल 2018 को इस कपल ने सगाई तोड़ दी.
जॉन सीना से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने अपने डांस पार्टनर को डेट करना शुरू किया.
डांसिंग विद् द स्टार के सीजन 25 में आर्टेम निक्की के पार्टनर थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें