बाइक में ये माॅडिफिकेशन हैं लीगल

बाइक में सभी तरह के माॅडिफिकेशन लीगल नहीं होते.

हेडलाइट, इंडिकेटर, फ्रेम में माॅडिफिकेशन नहीं कराया जा सकता.

इंजन और साइलेंसर में भी माॅडिफिकेशन गैरकानूनी है.

आप बाइक में विंडस्क्रीन लगवा सकते हैं.

बाइक में फोन होल्डर कीट भी लगवाया जा सकता है.

बाइक में रीमूवेबल डिग्गी भी लगवाना भी लीगल है.

इंजन गार्ड और कुछ तरह के क्रैश गार्ड भी कानूनी हैं.

कंपनी के सभी ऑफिशियल एक्सेसरीज भी लीगल होते हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें