इन 5 आसान तरीकों से किचन से फौरन भाग जाएंगी छिपकली!

रसोई वह स्थान है, जहां परिवार के सदस्यों के लिए भोजन बनता है.

इसलिए इसकी ठीक से साफ-सफाई करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

क्योंकि, रसोईघर में कीट पतंगों के साथ ही छिपकली भी आ जाती हैं.

छिपकली भगाने के लिए लोग कोशिश तो करते हैं. लेकिन वो भागती ही नहीं हैं.

ऐसे में कॉफी को तम्बाकू पाउडर में मिलाकर खिड़की के पास रखते हैं.

छिपकलियों भगाने के लिए नेफ़थलीन बॉल्स की मदद ली जा सकती है.

मोर के पंखों को भी रसोई के दरवाजे या खिड़की के पास रख सकते हैं.

काली मिर्च का स्प्रे भी छिपकलियों को भगाने का एक कारगर उपाय है.

रसोईघर में अंडे के छिलके रखने से छिपकलियां डरकर भाग जाएंगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें