टैनिंग दूर करेंगे टमाटर के ये स्क्रब, जानिए इस्तेमाल का तरीका

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 17, 2024

धूप और धूल की वजह से गर्मियों में स्किन की देखभाल करना  काफी चैलेंजिंग हो जाता है. हम सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कई बार चेहरे पर टैनिंग हो जाती है

गर्मियों में स्किन की देखभाल

टैनिंग की वजह से स्किन की ब्राइटनेस कहीं खा जाती है और त्‍वचा डल सी नजर आने लगती है. ऐसे में आप सिंपल घरेलू उपाय की मदद से इस परेशानी को दूर कर सकते हैं

सिंपल घरेलू उपाय की मदद से

टमाटर एक ऐसी सब्‍जी है जिसमें ब्लीचिंग तत्‍व मौजूद होते हैं. इसकी मदद से  आप बड़ी आसानी से त्‍वचा की टैनिंग सौ प्रतिशत भी हटा सकते हैं

टमाटर टैनिंग हटाएं 

आइए जानते है कि आप घर पर किस तरह असरदार टैनिंग रिमूवल स्क्रब बनाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं

टैनिंग रिमूवल स्क्रब

एक छोटे बाउल में बड़ा चम्मच टमाटर का जूस, 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी,  हल्दी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसका उपयोग अपनी टैन स्किन पर करें

कैसे बनाएं स्क्रब?

स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में बड़ा चम्मच टमाटर का रस, 1 बड़ा चम्मच कच्चे चावल का पानी, 1 बड़ा चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच दूध डालकर सभी  सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें

चावल का पानी, दही और दूध का स्क्रब

टैनिंग हटाने के लिए इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले एक एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच टमाटर का जूस और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और बस आपका इस्तेमाल के लिए तैयार है

टमाटर, चीनी और शहद का स्क्रब

इन स्क्रब से अपने चेहरे और हाथों को अच्छी तरह से साफ़ करें. आप इसे रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे हफ़्ते में कम से कम 3 बार ज़रूर इस्तेमाल करें

इसे रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आप पहली बार इन सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह की एलर्जी और साइड इफेक्ट के कारण स्किन डैमेज होने से बचाया जा सके

 पेस्ट टेस्ट जरूर कर लें