कैसे नोएडा के अंकित बने मिस्टर UP, जानें 

9 जून को यूपी में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई.

PC: Insta / @strengthwithankit

इसमें नोएडा के रोजा याकूबपुर गांव के अंकित ने मारी बाजी.

PC: Insta / @strengthwithankit

अंकित बताते हैं कि ये कोई एक दिन का प्रोसेस नहीं है.

PC: Insta / @strengthwithankit

वो रोजाना चार से पांच घंटे वर्क आउट करते हैं.

PC: Insta / @strengthwithankit

डाइट में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट सुपरफूड शामिल करते हैं.

PC: Insta / @strengthwithankit

अंकित ने 1 साल से रोटी नहीं खाई है.

PC: Insta / @strengthwithankit

उन्हें बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था. 

PC: Insta / @strengthwithankit

पहलवान मामा से उन्हें बॉडी बिल्डिंग की प्रेरणा मिली थी.

PC: Insta / @strengthwithankit

अंकित जल्द ही नेशनल चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे.

PC: Insta / @strengthwithankit