मिर्जापुर जा रहे हैं तो जरूर पहुंचे इन गंगा घाटों पर!

उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला तीर्थस्थलों का केंद्र है. 

यहां स्थित विंध्यवासिनी देवी मंदिर एक प्रमुख आकर्षण है.

इसके अलावा यहां 6 ऐतिहासिक गंगाघाट भी हैं.

मिर्जापुर जिले में सबसे प्रसिद्ध पक्का घाट है.

विंध्याचल में स्थित रामगया घाट का पुराणों में भी जिक्र है.

यहां पर भगवान राम ने तर्पण किया था.

केबीपीजी कॉलेज के पास नारघाट स्थित है.

बरियाघाट भी घूमने के लिए काफी अच्छा घाट है.

यहां पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं.