गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? कम लोग जानते हैं असल कारण!

कुत्तों की सूंघने और सीखने की काबिलियत उन्हें शानदार जानवर बनाती है.

ये इंसानों के दोस्त रहते हैं, फिर भी कई बार अपने बर्ताव से हैरान करते हैं.

कुत्तों का भागती हुई चीजों के पीछे भागना सबसे हैरान करता है.

कई लोग चाहते हैं कि उनके पालतू कुत्ते गाड़ियों के पीछे भागना छोड़ दें.

लेकिन एक्सपर्ट्स पीछा करना कुत्तों के बर्ताव का अहम हिस्सा मानते हैं.

कुत्तों की पीछे करने और लपकने की आदत को शिकारी बर्ताव होती हैं.

जब कुछ भी उनके पास से तेजी से गुजरता है, तो उनका यह बर्ताव जाग जाता है.

यह कुत्तों में एक तरह का असुरक्षा का भाव होता है, जिससे वे ऐसा करने लगते हैं.

उन्हें लगता है कि भागती हुई चीज उनपर या उसके मालिक पर हमला कर रही है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें