कृषि कचरे से बनेगी सड़क, क्या है सरकार का प्लान?

देश में बायो बिटुमिन से सड़क बनाने की तैयारी है.

बायो बिटुमिन का निर्माण बायोमास या कृषि अपशिष्ट से होता है.

इसके लिए सीआआरआई और इंडियन इंस्टीट्यूट और पेट्रोलियम साथ आए हैं.

बायो बिटुमिन का इस्तेमाल कर पहले 1 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी.

ये प्रयास सफल होने पर यह टेक्नोलॉजी प्राइवेट कंपनियों को दी जाएगी.

वे बायो-बिटुमिन का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन करेंगे.

फिर इसी से नेशनल हाईवे का भी निर्माण किया जाएगा.

अभी भारत अपनी जरूरत का आधा बिटुमिन आयात करता है.

भारत अगले 10 साल में इस आयात को बहुत घटा देना चाहता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें