इस एक कदम से भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप आ जाएंगे बेहद करीब

जी-7 समिट में एक बार फिर IMEC का जिक्र चला.

IMEC यानी इंडिया-मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर.

यह गलियारा भारत को मिडिल ईस्ट और यूरोप से जोड़ देगा.

यह माल ढुलाई के लिए रेल व शिप आधारित ट्रेड रूट होगा. 

भारत से अरब की खाड़ी को समुद्री मार्ग से जोड़ा जाएगा.

इसके बाद रेल रूट के जरिए सामान इजरायल तक जाएगा.

वहां से फिर शिप रूट के जरिए माल को यूरोप पहुंचाया जाएगा.

भारत से चलने वाला समान कुल 7 देशों से होकर गुजरेगा.

इस प्रोजेक्ट में यूएस ने भी दिलचस्पी दिखाई है.