Yes Bank के शेयरों का नया टारगेट,कहां तक भागेगा शेयर जानिए 

Moneycontrol News June 20, 2024

By Roopali Sharma

 यस बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में बेहतर रिटर्न दिया है. बैंक के शेयर 19 जून को NSE पर 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 23.83 रुपये के भाव पर बंद हुए

यस बैंक के शेयर

 एक साल में इसके शेयरों का भाव 46.65 फीसदी बढ़ा है. इस तेजी के साथ यस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब करीब 74,600 करोड़ रुपये पहुंच गया है

बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन

यस बैंक के शेयरों का पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 15.70 रुपये है और फिलहाल यह शेयर इस स्तर से करीब 51.66% ऊपर कारोबार कर रहा है

 52 वीक हाई लेवल 

वहीं दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 32.85 रुपये है और फिलहाल इस स्तर से इस शेयर में 27.52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

27.52% की गिरावट

अधिकतर एनालिस्ट्स का कहना है कि यस बैंक के शेयर का वैल्यूएशन काफी महंगा है. ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक को लेकर सतर्क रहना चाहिए

शेयर का वैल्यूएशन काफी महंगा 

यस बैंक के शेयर फिलहाल 54.16 के पीई रेशियो पर कारोबार कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री के औसत से काफी अधिक है

54.16 के पीई रेशियो पर कारोबार

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने भी यस बैंक के मार्च तिमाही के नतीजों जारी एक रिपोर्ट में इसके वैल्यूएशन को महंगा बताया था और इसे 20 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था

टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने भी इस शेयर पर 'Sell' रेटिंग बनाया हुआ है और इसे 19 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

शेयर पर 'Sell' रेटिंग 

टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि यस बैंक का शेयर अगले 5 साल में निवेशकों को बंपर मुनाफा दे सकता है. उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में इसके शेयर 100 रुपये तक जा सकते हैं

अगले 5 साल में बंपर मुनाफा