प्रचंड हेलीकॉप्टर के टेंडर मिलने पर रॉकेट बना HAL का शेयर

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 21, 2024

शेयर मार्केट में तेज़ी के दौर में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रही  है. कुछ स्टॉक में न्यूज़ ड्रिवन एक्टिविटीज़ भी देखने को मिल रही है

शेयर मार्केट में तेज़ी

नवरत्न दर्जा प्राप्त डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान  एयरोनॉटिक्स ने रक्षा मंत्रालय से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ऑर्डर मिलने की पुष्टि की है

ऑर्डर मिलने की पुष्टि

रिपोर्ट के अनुसार यह नया ऑर्डर HAL में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है और कथित तौर पर इसकी कीमत 50,000 करोड़ रुपये है

HAL में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर

HAL के शेयर की कीमत में 20 जून को 5 प्रतिशत की बढ़त रही और वह 5,462 रुपए के लेवल पर है. HAL के शेयर प्राइस फोकस में है

HAL के शेयर प्राइस फोकस

पिछले 8 कारोबारी सत्र में HAL के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आ चुका है.  तो कंपनी का मार्केट कैप 3.66 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है

कंपनी का मार्केट कैप

इस वर्ष की शुरूआत में अप्रैल में मंत्रालय ने 97 LCA मार्क 1A लड़ाकू विमान खरीदने के लिए HAL को टेंडर जारी किया था

बोनस इश्यू

HAL मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,47,736.25 करोड़ रुपये रहा.   इस साल अब तक HAL के शेयर में 84% की बढ़ोतरी हुई है

HAL मार्केट कैपिटलाइजेशन

ग्लोबल ब्रोकरेज ने HAL पर खरीद की सिफारिश की है, जबकि अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5,725 रुपये कर दिया है 

टारगेट प्राइस 

वित्त वर्ष 2024 में HAL ने ऑपरेशन से अब तक का सबसे अधिक 29,810 करोड़ रुपये रेवेन्यू दर्ज किया

अब तक का सबसे बड़ा रेवेन्यू दर्ज किया