लखनऊ के इस मंदिर में सावन में हर दिन होता है भोलेनाथ का खास श्रृंगार

यूपी के लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित श्री महाकाल प्राचीन मंदिर में सावन के हर दिन बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार दिन के हिसाब से किया जाता है.

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित माना गया है. 

ऐसे में हनुमान जी, जो कि शंकर का अवतार हैं. 

इसी वजह से मंगलवार को बजरंगबली के रूप का श्रृंगार श्री महाकाल शिवलिंग पर दिया गया है.

बुधवार का दिन भोलेनाथ के पुत्र गणेश को समर्पित है. 

इसी वजह से बुधवार को श्री महाकाल शिवलिंग पर जो श्रृंगार किया जाता है.

यह विष्णु भगवान के अवतार नरसिंह अथवा नृसिंह के रूप का है. यह देखने में बेहद मनमोहक है.

इसीलिए शुक्रवार को देवियों के अलग-अलग रूपों का श्रृंगार बाबा की शिवलिंग पर किया जाता है. 

शनिवार का दिन न्याय के देवता माने जाने वाले शनिदेव को समर्पित है.