आम तो आम, गुठलियां भी औषधि से कम नहीं!

आम का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है.

इसकी गुठलियों में भी कई राज छिपे हुए हैं.

आम की गुठलियों को ज्यादातर लोग फेंक देते हैं.

पूर्व आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत बताते हैं कि,

आम की गुठली बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखती है.

इसके साथ ही ये ब्लड फ्लो को भी बेहतर बनाता है.

ये दस्त की समस्या को ठीक करने में भी कारगर है.

इसकी गुठली के पाउडर में टमाटर का रस मिलाएं और स्क्रब करें.

इससे डेड स्किन सेल्स हटेंगे और त्वचा निखरी हुई नजर आएगी.