बच्‍चे क्‍यों बन रहे गुस्‍सैल?

जिन बच्‍चों में बाइपोलर इश्‍यू हैं, वे आसानी से एग्रेसिव हो जाते हैं.

घर का माहौल तनाव वाला हो तो बच्‍चे गुस्‍सैल बन जाते हैं.

पेरेंट्स अगर हर वक्‍त कमियां निकालें, तो भी बच्‍चा गुस्‍सैल हो जाता है.

माता-पिता हाइपर एग्रेसिव हैं तो बच्‍चे में भी यह बिहेव आ सकता है.

ओवर मैनेजिंग भी बच्‍चों को चिड़चिड़ा और एग्रेसिव बना देता है.

अधिक स्‍क्रीन टाइम बच्‍चों में मूड स्विंग की परेशानी बढ़ाता है.

ज्‍यादा मीठा खाने से बच्‍चों में डिसऑरिएंटेशन के लक्षण आ सकते हैं.

माता-पिता का बेहतर बर्ताव उन्‍हें शांत रहने में मदद कर सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें