दुल्हन जैसा निखार चाहते हैं तो इस आटे का करें ऐसे इस्तेमाल!

Moneycontrol News June 25, 2024

By Roopali Sharma

ज्यादातर लोग डेली डाइट में चावल खाना पसंद करते हैं. वहीं कुकिंग के दौरान  कई लोग चावल के आटे से बनी अलग-अलग डिशेज भी ट्राई करते हैं

डेली डाइट में चावल

मगर क्या आप जानते हैं कि खाने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी चावल बेस्ट हो सकता है. चावल के पानी से चेहरा धोना अजीब लग सकता है, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए चमत्कार कर सकता है

स्किन के लिए भी चावल बेस्ट

चावल के आटे को विटामिन B का बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसकी मदद से आप ना सिर्फ कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि त्वचा को  ग्लोइंग और बेदाग भी बना सकते हैं

ग्लोइंग और बेदाग स्किन

आइए जानते हैं स्किन केयर में चावल के आटे का DIY मास्क कैसे तैयार करें और इसके कुछ फायदों के बारे में

स्किन केयर में चावल के आटे को कैसे शामिल करे 

इसे बनाने के लिए चावल के आटे में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें और फेस पर  मॉइश्चराइजर अप्लाई करें. इससे आपकी त्वचा निखरी और ऑयल फ्री नजर आएगी

चावल के आटे और एलोवेरा का फेस पैक

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच चावल के आटे में 2 अंडों से सफेद भाग को मिक्स कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इस मास्क से फाइन लाइन से छुटकारा मिल सकता है 

चावल के आटे और अंडे का फेस मास्क

चावल के आटे और टमाटर का फेस पैक लगाने से आप चेहरे के दाग-धब्बे दूर कर सकते हैं. इसके लिए चावल के आटे में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें

चावल के आटे और टमाटर का फेस पैक

यदि आप नियमित रूप से चावल के आटे से बने फेस मास्क का उपयोग करते हैं, तो आप  समय के साथ एक समान त्वचा टोन और एक चमकदार रंगत पा सकेंगे

नियमित रूप से इन फेस मास्क का यूज़