street food

 क्या आपने खाएं पपीता मोमोज?

street food

बीटीआर असम के बक्सा ज़िला में सड़क के किनारे लगे फ़ास्ट फ़ूड की दुकानों में पपीता मोमोस बहुत ही लोकप्रिय है.

street food

इस क्षेत्र में काफ़ी संख्या में पर्यटक बक्सा में द्वारगाँव की नदियों को देखने और भारत-भूटान सीमा पर घूमने आते हैं.

street food

शाम को घूमने के बाद पर्यटक फ़ास्ट फ़ूड की दुकानों पर रुककर वहाँ मिलनेवाली खाने-पीने की स्वादिष्ट व्यंजनो का आनंद उठाते हैं.

street food

वहा जो फ़ास्ट फ़ूड तैयार करते हैं उनमें पपीता मोमोस को लोग काफ़ी ज़्यादा पसंद करते हैं.

street food

उनके इस स्वादिष्ट मोमोस का स्वाद लेने के लिए देश के कोने कोने से लोग आते हैं. 

street food

इमली मिले इस स्वादिष्ट फ़ास्ट फ़ूड को खाने के बाद लोग इसे बार बार खाना पसंद करते है. 

street food

जो पर्यटक लोग इधर घूमने आते हैं वो इसे खाए बिना नहीं जाते है.

street food

स्थानीय नेपाली समुदाय के राम तमांग काफ़ी समय से इस डिश को बना रहे हैं. 

street food

आज इनके स्वादिष्ट मोमोस इस स्तर तक पहुँच गए है कि दिनभर लोगों का ताता लगा रहता है.