रूप की रानी बनाएगा आपको यह फलों का राजा

Moneycontrol News June 24, 2024

By Roopali Sharma

कुछ लोग आम के चलते गर्मी के मौसम का इंतजार बेसब्री से करते हैं.  आम को फलों का राजा कहा जाता है. इसे सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है

फलों का राजा आम

लेकिन क्या आपको पता है ये हमारी स्किन को चमकाने का काम भी कर सकता है. अब आप सोच रहे होंगे, भला कैसे?

स्किन को चमकाने का काम

  तो चलिए हम आपको बताते हैं. मैंगो यानी आम को आप फैस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. और घर पर इन मैंगों फेस पैक को कैसे बना सकते है 

मैंगो फेस पैक को कैसे बनाएं 

  एक कटोरे में बेसन, हल्दी, शहद, दही और कच्चे आम का पेस्ट मिलाएँ. इसे अच्छी तरह से मिलाएँ और 15-20 मिनट तक लगाएँ. इससे आपको काफी रिफ्रेशिंग और ग्लोइंग फील होगा

कच्चा आम और बेसन

एक ब्लेंडर लें और उसमें ओट्स, ठंडा दूध और कच्चा आम डालें. इस ठंडे पैक को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे पर चमक आएगी

कच्चा आम और ओट्स

दही, कच्चे आम का पेस्ट, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं. इस पैक को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं ये फेस पैक आपके चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेगा

कच्चा आम और दही

अंडे और कच्चे आम को मिलाकर एक महीन पेस्ट बना लें. इसे 15-20 मिनट तक लगाएँ, इससे फाइन लाइन दूर होती हैं

कच्चा आम और अंडा 

अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो यह फेस पैक आपके लिए बहुत ज़रूरी है. एवोकाडो, कच्चे आम और शहद को अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट बना लें. इसे 15-20 मिनट तक लगाएँ और फिर पानी से धो लें

कच्चा आम और एवोकाडो

कच्चे आम से बने इन फेस पैक्स को त्वचा पर लगाने से आपको एक मुलायम और चमकदार स्किन मिलेगी. साथ ही टैनिंग, सनबर्न, पिंपल्स को साफ करने में मदद मिलेगी 

मुलायम और चमकदार स्किन