दूध उत्पादन के लिए बेस्ट है इस नस्ल की भैंस!

भारत में एक खास नस्ल की भैंस पाई जाती है.

इस भैंस की नस्ल का नाम मुर्रा भैंस है.

मुर्रा भैंस भारत के लगभग सभी राज्यों में उपलब्ध है.

ये भारत की सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस की नस्ल है.

इस वजह से इसे काला सोना भी कहा जाता है.

जालौर के डेयरी संचालक मोईन खान बताते हैं कि,

ये भैंस हर तरह के वातावरण में रह सकती है. 

इसकी कीमत ₹80,000-₹3,00,000 तक हो सकती है.

ये औसतन 1680–2000 kg दूध का उत्पादन करती है.