अब खरीदने का झंझट खत्म घर पर ही ऐसे उगाएं कीवी!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 24, 2024

कीवी का फल इम्यूनिटी बढ़ाने में  काफी कारगर होता है. डेंगू जैसी बीमारी में इसका सेवन करना करना फायदेमंद रहता है

कीवी

जब हम कीवी बाजार में खरीदने जाते हैं तो ये काफी मंहगा मिलता है, लेकिन आप इसे मार्केट से लेने की जगह घर पर ही उगा सकते हैं

घर पर ही उगा सकते हैं

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप कीवी को घर के गमले में भी लगा सकते हैं

आसान टिप्स

कीवी को घर में उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें. इस इस बात का ध्यान रखें कि उसमे छेद हो ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके

बड़े साइज का गमला

कीवी के बीज से भी आसानी से आप इस पौधे को उगा सकते हैं. या आप नर्सरी से भी पौधा खरीद सकते हैं

कीवी के बीज से

कीवी को गमले में लगाने के लिए  एसिडिक मिट्टी का प्रयोग करें. इसके अलावा इसमें हर हफ्ते गोबर की खाद डालें

गोबर की खाद डालें

कीवी का पौधा बहुत ही सेंसिटिव होता है. इसे पर्याप्त मात्रा में धूप और पर्याप्त मात्रा में छाया की जरूरत होती है. पौधे को कम से कम 6  घंटे की धूप हर रोज मिलनी चाहिए

धूप है जरूरी

कीवी के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें.  इस बात का भी खास ख्याल रखें कि  समय-समय पर पौधे पर मौजूद कीटों की जांच-परख करते रहना चाहिए

पौधे में रोजाना पानी डालें

कीवी के पौधे में फल आने में करीब 2 से 3 साल का समय लगता है. इसलिए इसकी अच्छे से देखभाल करें

इसकी अच्छे से देखभाल करें