गुणों का खजाना है ये जंगली झाड़ीदार घास!

थार के रेगिस्तान में खींप नाम की जंगली झाड़ी पाई जाती है.

ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.

ये जंगली झाड़ी औषधीय गुणों से भरपूर होती है.

भारत में ये जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर में पाई जाती है.

इसकी टहनियों से घरों की छप्पर बनाई जाती है.

पशु के बाड़े के लिए इससे झाड़ू भी बनाई जाती है.

इसकी जड़, तना, रस व फलियां इंसानों सहित...

... दुधारू पशुओं के अनेक रोगों को दूर करने में रामबाण है.

साथ ही ये खेत में मिट्टी के कटाव को रोक कर रखती है.