119 किलोमीटर सुरंग में चलेगी ट्रेन, स्‍वर्ग जैसा होगा ट्रेन का सफर 

जम्‍मू से कश्‍मीर तक 272 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बन रहा है. 

इस दूरी को तय करने में वंदे भारत ट्रेन को 3.50 घंटे लगेंगे. 

भारतीय रेलवे ने इस ट्रैक पर 38 सुरंगें और 927 पुल बनाए गए हैं.

अभी जम्‍मू से श्रीनगर जाने का एकमात्र रास्‍ता सड़क मार्ग ही है. 

250 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में करीब 7 घंटे लगते हैं. 

इस ट्रैक पर एक सुरंग (T-49) की लंबाई ही 12.75 किलोमीटर है. 

T-49 सुरंग को देश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग भी मानी जा रही है. 

इस रेलवे ट्रैक पर 13 किलोमीटर के 927 पुल भी बनाए गए हैं. 

एक पुल की ऊंचाई तो दुनिया में सबसे ज्‍यादा 359 मीटर है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें