AC से ज्यादा कूलिंग चाहिए तो ऐसा करना न भूलें

कई लोगों का AC बार-बार ट्रिप होकर गर्म हवा फेंकता है.

एसी कंप्रेसर ट्रिप होने के कई कारण हो सकते हैं.

गंदे फिल्टर की वजह से आपके AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.

इससे एसी में ट्रिपिंग की दिक्कत हो सकती है.

खराब कपैसिटर आपके एसी को बार-बार बंद कर सकता है.

पुराने और कमजोर कंप्रेसर को शुरू करने में परेशानी होती है.

इससे बिजली खींचने में ताकत लगती है और ब्रेकर ट्रिप होता है.

सही ढंग से इंस्टॉलेशन न हुई हो तो AC लोड नहीं उठा पाता है.

घर की MCB कम पावर की है तो भी कूलिंग नहीं हो पाती है.