बारिश में सड़क पर दिखे ये चीज, तो हो जाएं सावधान!

देश के कई इलाकों में मानसून को आने में अब बहुत कम समय बचा है.

बारिश में गाड़ी चलाने वालों को कुछ खास सावधान रहना पड़ता है.

भारी बारिश के वजह से सड़कों पर जगह-जगह पानी जम जाता है.

अगर आपको हाईवे पर पानी जमा दिखे तो संभलकर ड्राइव करें.

पानी के ऊपर से गुजरने पर कार-बाइक के टायर तैरने लगते हैं.

इसे Aquaplaning (एक्वाप्लानिंग) कहते हैं, जो खतरनाक हो सकता है.

इसे Aquaplaning (एक्वाप्लानिंग) कहते हैं, जो खतरनाक हो सकता है.

सड़क पर अगर पानी दिखे तो स्पीड कम करना समझदारी होगी.

एक्वाप्लानिंग के वजह से अक्सर हाईवे पर एक्सिडेंट्स होते रहते हैं.

एक्वाप्लानिंग की सबसे ज्यादा शिकार बड़ी गाड़ियां होती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें