कैसे काम करता है सेटेलाइड बेस्ट टोल कलेक्शन सिस्टम?

सेटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन जीएनएसएस और जीपीएस पर आधारित है

जीएनएसस का मतलब है ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम.

यह जीपीएस या भारत में बने गगन जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा.

इस सिस्टम को गाड़ियों में इंस्टॉल किया जाएगा.

यह गाड़ियों की सटीक लोकेशन बताएगा.

इससे पता चलेगा कि वाहनों ने कितनी दूरी तय की है.

दूरी के आधार पर ऑटोमेटिक टैक्स कलेक्शन होगा.

इस सिस्टम के लागू होने से टोल बूथ खत्म हो जाएंगे.

संभवत: भारत ऐसे टोल कलेक्ट करने वाला पहला देश बनेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें