शेयर बाजार ने बीते कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई और इस बीच डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को लेकर एक बड़ी खबर आई है
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
सरकार ने इसे नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया है. कंपनी के शेयर में 26 जून को रॉकेट सी तेजी देखने को मिली है
कंपनी के शेयर में तेजी
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेस ने कंपनी को नवरत्न कंपनियों की लिस्ट में शामिल करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. ऐसे में ये डिफेंस फर्म देश की 18वीं नवरत्न कंपनी बन गई है
नवरत्न कंपनी का दर्जा
मझगांव डॉक के शेयर 26 जून को 2.80 प्रतिशत बढ़ने के बाद 4085 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए. पिछले एक माह में यह स्टॉक 30 प्रतिशत बढ़ चुका है
स्टॉक 30 प्रतिशत बढ़ चुका
26 जून के ट्रेडिंग सेशन के दौरान करीब 7.5 प्रतिशत की उछाल आई और इसने अपना ऑल टाइम हाई बनाते हुए 4,271.20 रुपए का लेवल देखा
ऑल टाइम हाई
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का BSE पर मार्केट कैप 78,147.82 करोड़ रुपये है. यह डिफेंस स्टॉक BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है
BSE पर मार्केट कैप
कंपनी के शेयर में पिछले हफ्ते 22.99% और पिछले महीने 65.91% की तेजी आई है. पिछले तीन महीनों में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 105.45 प्रतिशत की तेजी आई है
शेयरों में 105.45 प्रतिशत की तेजी
पिछले दो सालों में 1429.67 प्रतिशत और पिछले तीन सालों में 1411.17 प्रतिशत की तेजी आई है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 4271 - 1027.45 रुपये है