लीची के शौकीन, खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

गर्मियों के मौसम में लोग लीची का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

ऐसे में बाजार में केमिकली ट्रीटेड लीची भी फैले हैं.

लेकिन आप कुछ आसान टिप्स की मदद से इसे पहचान सकते हैं.

लीची खरीदते समय उसके रंग का खास ख्याल रखें.

कभी भी हरे रंग की लीची न खरीदें.

इसमें टॉक्सिंस की मात्रा अधिक होती है.

फ्रेश और मीठी लीची से हमेशा खुशबू आती है.

फ्रेश और मीठी लीची का एक पीस एक इंच डायमीटर से बड़ा होगा.