मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न, दक्षिण दिशा में रखें ये चीजें!

घर में वास्तु के अनुसार चीजें रखना बेहद जरूरी होता है.

वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा बेहद शुभ होती है.

रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि,

इस दिशा में चीजों को रखने से धन-वैभव की कमी नहीं होती.

घर की दक्षिण दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है.

ये दिशा साफ सफाई की मानी जाती है.

सोना-चांदी व पैसे जैसी चीज भी इस दिशा में रखना शुभ होता है.

घर के हॉल की दक्षिण दिशा में फिनिक्स चिड़िया की तस्वीर रखें.

इसके अलावा पलंग का सिरहाना भी दक्षिण दिशा में होना चाहिए.