Garden Reach Shipbuilders को मिला 21 मिलियन डॉलर का  ऑर्डर!

Moneycontrol News July 02, 2024

By Roopali Sharma

शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. बाजार में तेजी के बीच डिफेंस पीएसयू स्टॉक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर

BSE पर शेयर 10 फीसदी बढ़कर 2309.50 के स्तर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. डिफेंस PSU स्टॉक में उछाल कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर से आई है

कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डिफेंस पीएसयू ने बांग्लादेश से लगभग 21 मिलियन डॉलर का ऑर्डर हासिल किया है

21 मिलियन डॉलर का ऑर्डर हासिल किया

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का कहना है कि वह इस एडवांस्ड समुद्री जहाज को डिजाइन करेगी, इसका निर्माण और डिलीवरी करेगी

जहाज को डिजाइन करेगी

जहाज की लंबाई लगभग 61 मीटर, चौड़ाई 15.80 मीटर और गहराई 6.80 मीटर होगी. इस जहाज की फुल लोड के साथ मैक्सिमम स्पीड कम से कम 13 नॉट्स होगी

जहाज की लंबाई

यह शेयर का ऑल टाइम हाई है. कारोबार खत्म होने पर शेयर 2307.80 रुपये पर सेटल  हुआ

शेयर का ऑल टाइम हाई

लिस्टिंग डे पर शेयर के क्लोजिंग प्राइस 105.1 रुपये से लेकर अब तक कीमत 2097 प्रतिशत मजबूत हुई है

शेयर के क्लोजिंग प्राइस

मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.50 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

पब्लिक शेयरहोल्डर्स

BSE के डेटा के मुताबिक, Garden Reach Shipbuilders & Engineers का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,015.73 करोड़ रुपये रहा

कंपनी का रेवेन्यू 

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 3,592.64 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 357.27 करोड़ रुपये रहा

कंपनी का नेट प्रॉफिट