बजट में फिट और काम में हिट हैं ये टॉप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच!

Moneycontrol News July 02, 2024

By Roopali Sharma

भारत में स्मार्टवॉच का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है. 5 हजार रुपये की रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच मिल जाते हैं

स्मार्टवॉच का जबरदस्त ट्रेंड

अगर आप अपना बजट बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर देते हैं, तो आपको बहुत बेहतर ऑप्शंस मिल जाते हैं

बेहतर ऑप्शंस

इस प्राइस सेगमेंट में जो कुछ स्मार्टवॉच आते हैं, उनमें Google मैप्स और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है

ऐप्स का सपोर्ट

ये ब्रांडेड स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम देखने के काम नहीं आएंगे, बल्कि इनसे आप अपनी फिटनेस एक्टिविटी भी ट्रैक कर सकते हैं

फिटनेस एक्टिविटी भी ट्रैक

अगर आप कम बजट में बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो यह सही  ऑप्शन हो सकता है. इसमें रैपिड हेल्थ मेजरमेंट का ऑप्शन मिलता है. इसमें आप  मैसेज में इमोजी भी यूज कर सकते हैं

नॉइज़ स्मार्टवॉच

इस किफायती स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की स्क्रीन साइज के साथ हाई ब्राइटनेस  वाला डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉइस  असिस्टेंस का फीचर भी मिलता है

फायर बोल्ट स्मार्टवॉच

आप मार्केट में उपलब्ध स्मार्टवॉच के ब्रांड्स में से अपने लिए टाइटन का  स्मार्टवॉच चुन सकते हैं. इसमें 1.96 इंच स्क्रीन साइज और ब्राइट पिक्सल  रेजोल्यूशन और बेहतर डिस्प्ले कलर्स मिलते हैं

टाइटन स्मार्टवॉच

अगर हम Best Smartwatch Brands की बात करेें, तो यह उस लिस्ट में काफी  ट्रेंड कर रही है. इसमें आपको 1.78 इंच की स्क्रीन के साथ ही हाई ब्राइटनेस  और रिजोल्युशन मिल रहा है

वनप्लस स्मार्ट वॉच

इस स्मार्ट वॉच में आपको नाइट्रो चार्जिंग का फीचर मिल रहा है. इसके अलावा आपको  दूसरी Smart Watches की तरह ही इसमें भी अलग- अलग हेल्थ मॉनिटरिंग के फीचर  मिल जाएंगे

फास्टट्रैक स्मार्टवॉच

ये Best Smartwatch देखेने में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं, तो कहीं ना कहीं इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी इनहेंस होने वाला है. ये सभी स्मार्टवॉच एक से एक बेहतरीन ब्रांड की हैं

स्मार्टवॉच एक से एक बेहतरीन ब्रांड