फोटो डिलीट हो जाए तो कैसे वापस पाएं?
Google फोटो से कोई फोटो हटती है तो ट्रैश में चली जाती है.
डिलीटेड फोटो जिनका बैकअप लिया है वो 60 दिनों तक ट्रैश में रहती हैं.
फोटो ट्रैश में है तो वापस पाई जा सकती है.
ट्रैश में वह फोटो ढूंढें जिसे आप वापस पाना चाहते है.
ऐसा करने के लिए ‘Restore’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
फोटो फोन गैलरी या Google फोटो में वापस आ जाएगी.
कभी-कभी फोटो गलती से Archive हो जाती है.
गुम हुई फोटोज़ को आर्काइव फोल्डर में जरूर चेक करें.
खोई हुई फोटो आर्काइव में मिलती हैं, तो ‘Unarchive’ ऑप्शन चुनें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें