ब्लड शुगर को फौरन डाउन करती है ये जंगली घास

दूधी घास औषधीय गुणों से भरपूर होती है.

इस घास को तोड़ने पर इससे दूध निकलता है.

इसलिए इसे दूधी घास कहा जाता है.

आयुर्वेदिक डॉ. विनय खुल्लर बताते हैं कि,

ये घास डायबिटीज पेशेंट के लिए फायदेमंद होती है.

ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखती है.

इसका काढ़ा पीने से अस्थमा में आराम मिलता है.

खांसी-जुकाम की समस्या से भी ये राहत दिलाता है.

आप इस घास को सुखाकर चूर्ण के रुप में सेवन कर सकते हैं.