वो द्वीप ...जहां चलता है ज़हरीले नागों का राज!

नागों में है इतना ज़हर, पिघला दें इंसान का मांस तक 

ब्राज़ील का एल्हा दा क्विमादा ग्रैंड ज़हरीले सांपों की वजह से जाना जाता है

इस द्वीप पर किसी भी इंसान के जाने की मनाही सरकार की ओर से है 

इस जगह पर 2000-4000 ज़हरीले लेंसहेड वाइपर स्नेक रहते हैं 

साओ पाउलो से 90 मील की दूरी पर मौजूद इस द्वीप कोई इंसान नहीं रहता

1909 से 1920 के दशक में लोग यहां रहते भी थे लेकिन अब कोई फटकता भी नहीं

लेंसहेड वाइपर स्नेक की कीमत ब्लैक मार्केट में 24 लाख से भी ज्यादा है