Budget 2024: मोदी सरकार इस साल बजट में देंगे किसानों को शानदार उपहार 

Moneycontrol News July 04, 2024

By Roopali Sharma

बजट 2024 में सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार मिलने वाली रकम को बढ़ा सकती है. किसानों को अब सालाना 8,000 रुपये दिये जा सकते हैं

बजट 2024

 हाल ही में बजट पूर्व चर्चा के दौरान कृषि एक्सपर्ट ने वित्त मंत्री  से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय बजट में पीएम-किसान किश्त का पैसा मौजूदा 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना करने की मांग की है

किस्त का पैसा बढ़ाने की मांग

पीएम किसान योजना के तहत देश भर में पात्र किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. इसका पेमेंट डायरेक्ट फंड ट्रांसफर के माध्यम से हर चार महीने में तीन किश्तों में किया जाता है

पीएम किसान योजना के तहत

देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक कुल 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट मिला है

1 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ 

पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है. अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं. तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलता है

लैंड की ओनरशिप जरूरी

इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले टैक्स एसेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स का भुगतान किया है. साथ ही रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील जैसे पेशेवर और प्रैक्टिस करके अपना पेशा चला रहे  हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्र नहीं है

योजना का लाभ पाने के लिए पात्र नहीं

परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति जैसे पति या पत्नी में से कोई एक ही पीएम किसान का लाभ ले सकता है. दोनों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलता

परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति को मिलता है लाभ 

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी का पहला फैसला पात्र किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त जारी करना था. इस किश्त से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होता है 

योजना की 17वीं किश्त जारी करना