ह्यूमिडिटी में बालों की कैसे करें देखभाल

नमी बढ़ने से बाल फ्रिज़ी और डल दिखने लगते हैं.

सही देखभाल से बालों को ह्यूमिडिटी से बचाया जा सकता है.

जब भी बाल धोएं, इन्हें नेचुरल तरीके से ड्राई होने दें.

बरसाती पानी से बालों को जहां तक हो , प्रोटेक्ट करें.

अगर बाल गीले हो जाएं तो तुरंत शैंपू जरूर कर लें.

हमेशा माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

अगर बाल अधिक ऑयली हों तो सप्ताह में 2-3 बार बाल धोएं.

सप्ताह में एक दिन डीप कंडीशनिंग हेयर पैक जरूर लगाएं.

बाहर निकलें तो छाता, स्कार्फ आदि से बालों को प्रोटेक्ट करें.