रॉकेट बना Yes Bank का शेयर फिर मारी 3% की छलांग!

Moneycontrol News July 05, 2024

By Roopali Sharma

प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank शेयर में 3 जुलाई को करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली  है. और 24.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए

यस बैंक का शेयर

शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल, कंपनी ने जून 2024 तिमाही नतीजों के लिए अपने प्रोविजनल तिमाही अपडेट की घोषणा की है

शेयरों में तेजी की बड़ी वजह

बीते एक साल के दौरान यह शेयर करीब 40% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. 20 जुलाई को इस बैंक के नतीजे जारी होने वाले हैं

बैंक के नतीजे जारी होने वाले

बिजनेस अपडेट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने Yes Bank पर 'Neutral'  रेटिंग रखते हुए ₹17 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है

टारगेट प्राइस तय

नोमुरा के एनालिस्ट का कहना है कि जून तिमाही बिजनेस अपडेट से लोन ग्रोथ में सुस्त ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं

ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं

जून तिमाही में इसका लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया. इसका लोनबुक 2 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Yes Bank के लिए कैसी रही जून तिमाही?

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बैंक के रिटर्न प्रोफाइल में सुधार देखने को मिल  रहा है, लेकिन दूसरे बैंकों के मुकाबले अभी भी कम है. बैंक के लिए सबसे पॉजिटिव बात प्रति शेयर बुक वैल्यू है

रिटर्न प्रोफाइल में सुधार

टेक्निकल चार्ट पर यह शेयर अब बॉटम बना रहा है. लेकिन, अभी अनुमान लगाना मुश्किल है कि ये कब तक पूरा होगा

टेक्निकल चार्ट पर यह शेयर

एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि जैसे ही ये शेयर 30 रुपए प्रति शेयर के ऊपर क्लोजिंग देता है तो यह 100 रुपए की ओर बढ़ना शुरू कर देगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें 5 साल तक का समय लग सकता है

5 साल तक का समय लग सकता है