ये Roto Pumps Share बरसा रहा है खूब पैसा निवेशकों पर
Moneycontrol News July 05, 2024
By Roopali Sharma
स्मॉल कैप कंपनी रोटो पंप्स के शेयरों (Roto Pumps Share) ने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है
रोटो पंप्स के शेयर
3 जुलाई को भी यह शेयर 2.42 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर 706.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है
शेयर 2.42% की तेजी के साथ
रोटो पंप्स शेयर ने एक महीने में 72 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. वहीं, चार साल में इस शेयर की कीमत में 1435 फीसदी इजाफा हो गया है
रिटर्न निवेशकों को दिया
इसका बाजार कैपिटलाइजेशन 2,219 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52-वीक हाई 748.65 रुपये और 52-हफ्ते का लो लेवल 300.45 रुपये है
मार्केट कैपिटलाइजेशन
रोटो पंप्स लिमिटेड की स्थापना 1968 में हुई थी. कंपनी भारत में प्रोग्रेसिव कैविटी पंप्स बनातीहै. कंपनी 50 से अधिक देशों को प्रोडक्ट्स निर्यात कर रही है. इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है
रोटो पंप्स लिमिटेड की स्थापना
मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में रोटो पंप्स का शुद्ध लाभ 15.12 फीसदी बढ़कर 12.64 करोड़ रुपये हो गया
नेट प्रॉफिट
पिछले एक महीने में रोटो पंप्स के शेयरों में 72 फीसदी की दमदार तेजी आई है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है
दमदार तेजी आई
पिछले 4 सालों में इस स्टॉक ने 1435 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है. इतना ही नहीं, पिछले 11 सालों में इसके निवेशकों को 7532 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है