रोबोट ने

की सुसाइड

Rohit Jha/Technology

क्या आपने सुना है कि कोई रोबोट काम से परेशान हो सकता है

रोबोट काम से इतना परेशान हो गया कि उसने खुदकुशी कर ली

ये खबर सच है और ऐसा मामला सामने आया है दक्षिण कोरिया से

यहां एक रोबोट के आत्महत्या करने का दावा किया जा रहा है

दावा भी सेंट्रल साउथ कोरिया में नगर पालिका की ओर से किया जा रहा है

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ये रोबोट नगर निगम के कार्यों में सहायता कर रहा था

रोबोट लगभग एक साल से गुमी शहर के निवासियों को मदद दे रहा था

वो बीते हफ्ते सीढ़ियों से नीचे इन-एक्टिव अवस्था में पाया गया

अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों ने रोबोट को गिरने से पहले इधर-उधर घूमते देखा

इन्होंने कहा कि घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है

ऐसा भी कहा जा रहा है कि रोबोट काम के कारण तनाव में था

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें