टेलीकॉम कंपनियां तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा रही है जिससे टावर्स की मांग बढ़ेगी. इसके चलते टावर कंपनी इंडस टावर्स के कारोबार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है
इंडस टावर्स
5 जुलाई से पहले इसके शेयर सात साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. हालांकि मुनाफावसूली के चलते हाई से यह करीब 3 फीसदी नीचे आ गया
सात साल के रिकॉर्ड हाई
5 जुलाई को BSE पर यह 2.12 फीसदी टूटकर 395.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है
इस भाव पर बंद हुआ
टेलीकॉम कंपनियां विस्तार कर रही हैं, इंडस टावर्स का बिजनेस आउटलुक अच्छा दिख रहा है. इसके बावजूद ब्रोकरेज ने इसे फटाफट बेचने की सलाह दी
बेचने की सलाह दी
एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूदा लेवल से यह करीब 32 फीसदी फिसल सकता है. ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है और 270 रुपये का टारगेट फिक्स किया है
टारगेट फिक्स किया
ये शेयर लो लेवल से 11 महीने में यह 159 फीसदी से अधिक उछलकर 4 जुलाई 2024 को 408.25 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए सात साल का रिकॉर्ड हाई है
शेयर में 159 फीसदी से अधिक उछल
इस हाई से फिलहाल यह 3 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है. ब्रोकरेज के मुताबिक इस लेवल से भी यह 32 फीसदी और टूट सकता है
शेयर 32 फीसदी और टूट सकता है
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अपने कंसोलिडेट प्रोफिट में लगभग 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
कंसोलिडेट प्रोफिट
कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, इसने एक साल पहले 1,399.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था