कहीं आपकी खूबसूरती डार्क सर्कल से तो नहीं दब रही?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 09, 2024

आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे आपकी खूबसूरती को बिगड़ने का काम करते हैं. कई बार डार्क सर्कल्स के कारण आप बीमार लगने लगते हैं, और आपका चेहरा भी थका-थका महसूस होने लगता है

डार्क सर्कल्स 

डार्क सर्कल्स की समस्या सबसे ज्यादा उन लोगों को होती है, जो देर रात तक फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तनाव बहुत ज्यादा लेते है, या फिर जिनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है

डार्क सर्कल्स होने के कारण 

डार्क सर्कल्स को कम करने करने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, फिर भी कोई फायदा नहीं होता है

महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

ऐसे में आज हम एक ऐसी होम रेमेडी लेकर आए हैं, जो आंखों के नीचे से काले घेरों को कम करने में मदद कर सकता है

होम रेमेडी

आलू ऐसी सब्जी है जिसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह त्वचा के लिए भी कमाल की साबित होती है. आलू के रस को आंखों के  नीचे पड़े काले घेरे दूर करने में इस्तेमाल किया जा सकता है

आलू के रस

आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो आंखों के नीचे काले  घेरों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं. यह जेल पिगमेंटेशन को हल्का करने  में भी मदद कर सकता है

आलू के रस के फायदे 

ताजे आलू के रस और खीरे के रस को बराबर मात्रा में मिलाएँ. इस मिश्रण में रुई को भिगोएँ और उन्हें अपनी बंद आँखों पर 15-20 मिनट के लिए रखें

आलू के रस और खीरे के रस

एक ताज़ा आलू को मोटे टुकड़ों में काटें और उन्हें 30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें. ठंडे टुकड़ों को अपनी बंद आँखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें

ठंडे आलू के टुकड़े

बराबर मात्रा में गुलाबजल और आलू के रस को मिलाकर आंखों के नीचे 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. कुछ दिन का नियमित इस्तेमाल डार्क सर्कल्स को  दूर कर देगा

गुलाबजल और आलू के रस

आलू के रस को बादाम के तेल में मिलाकर आंखों के आस-पास लगाएं. इसे 2 से 3 मिनट तक रखें और फिर धो लें. इस उपाय को सुबह और शाम आजमाया जा सकता है

बादाम का तेल और आलू के रस

आलू का रस और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाएँ. इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगाएँ और ठंडे पानी से धोने से पहले 10-15 मिनट तक लगा रहने दें

आलू और टमाटर का रस

यह जेल अलग-अलग तरह की त्वचा पर अलग-अलग तरीके से काम कर सकता है, इसलिए इस जेल को इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि  किसी भी तरह के इंफेक्शन, एलर्जी से आप बच सकें

टेस्ट जरूर कर लें