क्या आप जानते हैं India Gate का पूरा नाम?

दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है.

इसे भारत के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं की इंडिया गेट का पूरा नाम क्या है?

अगर नहीं तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में.

इंडिया गेट का पूरा नाम "अखिल भारत युद्ध स्मारक" है.

इसका निर्माण कार्य 1921 में शुरू हुआ था और 1931 में पूरा हुआ.

इसकी ऊंचाई लगभग 42 मीटर है.

इसके ऊपरी हिस्से पर "INDIA" और नीचे "शहीदों" के नाम खुदे हैं.