छुटकू सा कीड़ा, कीमत है 75 लाख!

किसी कीड़े की कीमत 75 लाख रुपये हो सकती है?

आप भले इस पर यकीन न करें, लेकिन यह सच है.

स्टैग बीटल दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा है.

इस बीटल का वजन महज 2-6 ग्राम होता है. 

स्टैग बीटल 3 से 7 साल तक जिंदा रहता है.

तो आखिर इस कीड़े की इतनी कीमत क्यों है?

दरअसल कई लोग इसे लकी चार्म मानते हैं.

उनका मानना है कि यह आपको रातोंरात अमीर बना सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें